पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। एमसीएच विंग में हेल्थ एटीएम मशीन को लगा दिया गया है। इससे यहां आने वाली महिलाओं की दिल के साथ ही करीब एक दर्जन जांचे कम समय में आसानी से हो सकेंगी। यही नहीं मशीन से होने वाली जांचे शासन की नजर में भी रहेंगी।मशीन से जांच शुरु करने के लिए एलटी की ओर से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। सीएचसी में पहले हेल्थ एटीएम को लगाया गया था। इससे यहां आने वाले मरीजों की जांच आसाीन से हो रही थी। इसके बाद अब एमसीएच विंग में भची हेल्थ एटीएम लगाया गया है। इस मशीन से ल्विक्ड प्रोफाइल, ईसीएजी, ब्लड ग्रुप,ब्लड की मात्रा के साथ ही 12 तरह की जांचे कम समय में आसानी से हो सकेगी। मशीन से प्रिंट होकर रिपोर्ट भी दी जाएगी। मशीन को लगा दिया गया है। इस मशीन की खास बात यह हैकि कोई भी अपनी जांच रिपोर्ट को देख सकता है। यही नहीं लख...