देवरिया, नवम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में बिलिंग काउंटर शुक्रवार को शुरू कर दिया गया। अभी तक गर्भवती और स्त्री रोग से पीड़ित मरीजों को पैथालाजी जांच सहित अन्य शुल्क जमा करने के लिए दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। बिलिंग काउंटर के शुरू होने से मरीजों और तीमारदारों को काफी सहूलियत होगी। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ होती है। रोजाना करीब तीन सौ से अधिक महिलाएं इलाज कराने पहुंची हैं। इसमें रुटीन चेकअप में आने वाली गर्भवती सहित स्त्री रोग से पीड़ित मरीज शामिल होती हैं। ओपीडी में दिखाने पर चिकित्सक पैथालाजी जांच कराती हैं। इसके लिए जीरो बिलिंग करानी होती है तो हार्मोनल व ओटी के लिए कुछ में शुल्क जमा...