देवरिया, अगस्त 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को महिला मरीजों की भीड़ उमड़ने से एमसीएच विंग में पर्ची बनवाने को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गर्भवती एवं बीमार महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। बदले मौसम में बीमार बच्चों की बाल रोग विभाग में लाइन लगी रही। वहीं ओपीडी के मेडिसीन व हड्डी रोग में पहले दिखाने को लेकर मरीजों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। उमस और गर्मी से लाइन में लगे मरीज और तीमारदार बेहाल रहे। बार-बार मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। कुछ दिनों से कभी बरसात तो कभी धूप के दौरान उमस भरी गर्मी लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। महिलाओं से लेकर पुरूष और बच्चे बीमार होने लगे हैं। मंगलवार को एमसीएच विंग में महिलाओं भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पर्ची बनवाने को मरीजों की लंबी कतार लग गयी। सबसे अधिक गर्भवती महिल...