संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में स्थित एमसीएच विंग में एक माह से ल्यूकोरिया की दवा महिला मरीजों को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदनी पड़ रही है। जबकि इस विंग में प्रतिदिन दो सौ से अधिक महिला मरीज उपचार के लिए आती हैं। कर्मी महिलाओं को बताते है कि यह दवा खत्म हो गई है जब आएगी तो आकर लीजिएगा। लेकिन मरीज मजबूरी में महंगे दाम पर बाहर से ये दवा खरीद रहे हैं। महिला चिकित्सक डा. शशि सिंह ने बताया कि मासिक धर्म के बाद महिलाओं में पानी आने की समस्या आती है। यदि अधिक दिनों तक पानी व रक्तस्राव की समस्या रहती है तो यह लक्षण ल्यूकोरिया का है। ल्यूकोरिया की बीमारी इंफेक्शन और बच्चेदानी के मुंह में घाव से होती है। यदि इस बीमारी पर समय से काबू न पाया गया तो बच्चेदानी में कैं...