पीलीभीत, अप्रैल 18 -- एमसीएच विंग में तीमारदारों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस पहुंचीरनपुर। ब्लॉक कार्यालय के पास स्थित एमसीएच विंग में भर्ती दो महिला मरीजों के तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का शांत किया। सीएचसी से अब प्रसव और महिलाओं को लेकर सभी मामले एमसीएच विंग में होने लगे है। यहां पर सुरक्षा के नाम पर गार्ड भी तैनात है। रात के समय यहां पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे होकर रह जाती है। दो दिन पहले यहां पर दो मरीजों के तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे अस्पताल में अफरा तफरी का माहोल बन गया। जानकारी होने पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड जब तक वहां पर पहुंचे पुलिस आ गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात कर मामले को शांत किया। बताया जा रहा हैकि तीमारदार नशे में थे और इसके बाद झगडा हो...