एटा, नवम्बर 21 -- मेडिकल कालेज की पुरानी बिल्डिंग एमसीएच विंग में पुन: ओपीडी संचालन शुरू कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रथम, द्वितीय फ्लोर पर ओपीडी संचालन के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही है। प्राचार्य ने चिकित्सा विंग में संचालित पांच ओपीडी एमसीएच में संचालित कराये जाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कालेज प्राचार्य ने 15 दिन पूर्व चिकित्सा विंग में संचालित आयुष विंग की आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी ओपीडी एमसीएच विंग में स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा त्वचा रोग ओपीडी, मानसिक रोग ओपीडी को एमसीएच विंग में स्थानांतरण का आदेश दिया है। प्राचार्य के आदेश के बाद पांच ओपीडी को स्थानांतरण किए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्राचार्य ने ओपीडी के संचालन से पूर्व एमसीएच विंग की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी नर्सिग सुपरसिट...