देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता गर्मी में आमजन के साथ महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती रोगियों की हालत खराब है। भीषण गर्मी में घर से लाए पंखे के सहारे रोगियों का दिन व रात कट रही है। इससे मेडिकल कालेज की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मेडिकल कालेज के एमसीएच विंग में दो दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी ने प्रसूताओं की दशा खराब कर दिया है। विंग के प्रथम, दूसरे व तीसरे तल पर बने छोटे वार्डोँ में उचित वेंटिलेशन के अभाव में प्रसूताओं को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ा। कमरे हवादार नहीं होने के चलते यहां गर्मी अधिक महसूस हो रही थी। छत से लटके सीलिंग फैन गर्मी कम करने में सफल नहीं हो रहे थे। इसके चलते प्रसूताओं के परिजन घर से पंखे लाकर बेड पर रखे हुए थे। जिले के दूर दराज से आकर भर्ती हुई महिलाओं के...