संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हृदय रोगियों व गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल परिसर में बने एमसीएच विंग के भूतल पर अब ट्रामा व कार्डियोलाजी विभाग चालू करने की पहल शुरू हो गई है। जल्द ही जिले के मरीजों को ये सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके लिए सीएमओ ने जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण को इस आशय का पत्र भेजा है। बीते 31 मई को जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने सीएमओ से जिला अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की थी। सीएमओ ने डीएम को बताया था कि जिले में न तो ट्रामा सेंटर है न ही हृदय के रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सक के साथ संसाधन हैं। इस पर उन्होंने जिला अ...