मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के एमसीएच में गर्भवती महिलाओं के खून का सैंपल लेने के लिए तकनीशियन की तैनाती की जायेगी। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार अस्पताल अधीक्षक को निर्देश देंगे। सीएस ने कहा कि जिले में तकनीशियन की कमी है, लेकिन गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए वहां तकनीशियन के लिए अधीक्षक को निर्देश दिया जायेगा। हिन्दुस्तान के बोले मुजफ्फरपुर के 07 मई के अंक में इस मुद्दे को उठाया गया था। सदर अस्पताल के एमसीएच में हर दिन 200 से 250 गर्भवतियां इलाज के लिए आती हैं, लेकिन उनकी पैथोलॉजी जांच के लिए वहां तकनीशियन नहीं हैं, जिससे उन्हें अस्पताल से दूर दूसरी जगह जांच कराने जाना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं का कहना था कि हमलोगों को जब डॉक्टर जांच लिखते हैं तो कड़ी धूप में यहां से दूर जाना पड़ता है। धूप में...