मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच के मातृ शिशु केंद्र (एमसीएच) में शुक्रवार की रात अव्यवस्था पर फिर से सवाल उठे। रात करीब 8 बजे औराई व कांटी से दो महिला मरीजों को निजी अस्पतालों से रेफर के बाद परिजनों द्वारा एमसीएच लाया गया। ये दोनों गर्भवती थीं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद करीब आधे घंटे तक कोई डॉक्टर ने उनको नहीं देखा, जिससे मरीजों की हालत काफी बिगड़ गई। इसके बाद वे लोग डॉक्टर की खोज करने लगे। हंगामा भी शुरू कर दिया। इससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। गुस्साए परिजनों को शांत करने के लिए सुरक्षा गार्डों को हस्तक्षेप करना पड़ा। फिर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पहुंचे और मरीजों की जांच की। इलाज से स्थिति सामान्य हुई। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में थे। एसकेएमसीएच अधीक्षक ने क...