दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने शनिवार को मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के निक्कू का भी जायजा लिया। बताया जाता है कि निक्कू पूरा खाली पाया गया। पूछताछ में पता चला कि जरूरत पड़ने पर नवजातों को इलाज के लिए शिशु रोग विभाग भेजने का सिलसिला जारी है। उपाधीक्षक ने निक्कू में नवजातों का इलाज जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एक एक्सरे तकनीशियन ड्यूटी से नदारद पाए गए। बता दें कि एमसीएच चालू होने के वर्षों बाद भी अभी तक वहां नवजातों का पूर्ण इलाज शुरू नहीं हुआ है। इलाज के लिए नवजात को शिशु रोग विभाग भेज दिया जाता है, जबकि सरकार का निर्देश एक ही छत के नीचे जच्चा- बच्चे के इलाज का है। एमसीएच के निक्कू में नवजातों के इलाज के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध है...