मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच का यूपीएस जल गया है। यूपीएस जलने से विद्युत आपूर्ति में परेशानी हो रही है। मरीज के ऑपरेशन और प्रसव के दौरान बिजली कटने के बाद जब तक जेनरेटर नहीं चालू होते बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है। सबसे अधिक परेशानी डाटा उपलब्ध करने में होता है। इधर, एमसीएच में कार्यरत मायाशंकर ने बताया दो सप्ताह पूर्व यूपीएस जल गया है। शिकायत भी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...