नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- MCX Gold Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर 1.27 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गईं। यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच आया है। इसके साथ ही निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed) आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। सुबह एमसीएक्स पर सोना 0.52% बढ़कर Rs.1,26,915 प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव Rs.1,26,256 था। दिन में सोने ने Rs.1,27,500 प्रति 10 ग्राम का नया उच्च स्तर छू लिया। वहीं चांदी की कीमत 0.18% बढ़कर Rs.1,59,800 प्रति किलो पर खुली और Rs.1,61,418 तक पहुँची। सुबह 9:10 बजे, MCX पर सोना Rs.579 यानी 0.46% बढ़कर Rs.1,26,835 प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी Rs.829 (0.52%) बढ़कर R...