नई दिल्ली, मार्च 18 -- Gold Silver Price Today 18 March: सोने-चांदी के भाव आज एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में नया इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज पहली बार 88256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, एमसीएक्स पर यह 88500 के पार पहुंच गया है। कमोडिटी मार्केट में चांदी एक लाख रुपये किलो के स्तर को भी पार कर गई है। सर्राफा बाजार के लेटेस्ट भाव के मुताबिक आज 18 मार्च को 24 कैरेट सोना सोमवार के बंद भाव 88101 के मुकाबले 155 रुपये महंगा होकर 88256 रुपये पर खुली। चांदी के भाव में 162 रुपये का उछाल आया और यह 99929 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये...