बरेली, अक्टूबर 16 -- बरेली। मैसर्स डायरेक्टर/चेयरमैन क्लेरा स्वेन मिशन अस्पताल, जेबी बरेली से बकाया वसूली के मामले में तहसीलदार ने अब एमसीआई के महासचिव व केंद्रीय कोषाध्यक्ष मुंबई के पते पर नोटिस जारी किया है। न्यायालय उप श्रमायुक्त के निर्देश के अनुपालन में पत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर बकाया धनराशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। तहसीलदार सदर ने एमसीआई के महासचिव रेव्ह डेविड नथानिएल और केंद्रीय कोषाध्यक्ष संदीप ठाकोर को मुंबई के पते पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि बाकीदार फर्म सेवायोजक मैसर्स डायरेक्टर / चेयरमैन क्लेरा स्वेन मिशन अस्पताल जेबी बरेली के खिलाफ 73,70,379 रुपये बकाया के 17 वसूली प्रमाण पत्र एडीएम एफआर ने जारी किए थे। वसूली प्रक्रिया के अंतर्गत बाकीदार फर्म के विरुद्ध नियमानुसार आरसी प्रपत्र-36 और कुर्की ...