टिहरी, जून 18 -- बुधवार को पुलिस लाइन चंबा में एसएसपी आयुष अग्रवाल की मौजूदगी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी ने कार्मिकों की समस्याओं को सुनते हुए अच्छा कार्य करन वाले 26 पुलिस कार्मिकों को इम्पलाई आफ द मंथ घोषित कर नगद धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। गोष्ठी में जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण करने को एसएसपी ने निर्देशित किया। अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन को प्रभावित करने वाली राजनैतिक गतिविधि, वैमनस्यता पर नजर रखने एवं निष्पक्ष और पारदर्शी रहते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की पहचान करने को कहा। वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपदा ग्रस्त व...