बक्सर, फरवरी 3 -- बोले बक्सर बक्सर, हिप्र। शहर के चरित्रवन स्थित महर्षि विश्वामित्र कॉलेज से नाथबाबा मंदिर तक जाने वाली सड़क बीते कई वर्षों से ऊबड़-खाबड़ बनी हुई है। सड़क इतनी टूट-फूट चुकी है कि इसी पर चलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। सड़क खराब होने से वाहनों को चलना मुश्किल तो है ही पैदल चलना भी दुश्वार है। सबसे अधिक मुश्किल एमवी कॉलेज के छात्रों को होती है। बता दें कि आए दिन कॉलेज में पठन-पाठन सहित अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होती है। इन दिनों इंटर की परीक्षाएं भी चल रही है। इसके कारण इस सड़क पर प्रतिदिन छात्रों का आनाजाना लगा है। कई छात्र साइकिल से कॉलेज पहुंचते है। इस सड़क पर घनी आबादी के साथ-साथ निजी स्कूल और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी मौजूद है। वहीं सदर एसडीएम का आवास भी स्थित है। बावजूद सड़क की मरम्मत के लिए ना तो जनप्रतिनिधियों ...