बक्सर, मार्च 5 -- फोटो- बक्सर, हमारे संवाददाता। एमवी कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मी कन्हैया प्रसाद का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। उन्होंने कॉलेज में करीब 32 साल से अधिक अपनी सेवा दी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दया शंकर त्रिपाठी व संचालन डॉ पंकज चौधरी ने की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रसुजय सिन्हा ने कहा कि कन्हैया प्रसाद अपने कार्य के प्रति जवाबदेह रहते थे। उन्होंने किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरती थी। 32 साल तक पुस्तकाल में कार्य करते रहे। इस दौरान कॉलेज व लाइब्रेरी के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि जो भी कर्मी सेवानिवृत होते है। उनके सभी दस्तावेजों को शीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा। जिससे उन्हें तत्काल पेंशन का लाभ मिल सके। इस अवसर पर प्रो. राकेश त्रिपाठी, प्रो. योगर्षि राजपुर, प्रो.भरत चौबे, प्रो. वि...