बक्सर, नवम्बर 27 -- कई निर्देश शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन की अहम बैठक हुई संबंधित प्रश्नपत्र व अन्य औपचारिकताओं की जिम्मेदारी सौंपी फोटो संख्या- 13, कैप्सन- गुरुवार को एमवी कॉलेज में बैठक करते प्रधानाचार्य प्रो कृष्णकांत सिंह। बक्सर, हमारे संवाददाता। एमवी कॉलेज में स्नातक पांचवें सेमेस्टर (सत्र 2023-2027) की शुक्रवार से शुरू होगी। परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्राचार्य प्रो. कृष्णा कांत सिंह ने बैठक की। इसमें सभी विभागों के शिक्षक एवं परीक्षा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में परीक्षा की तैयारियों, पारदर्शिता, अनुशासन और समयबद्धता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा शिक्षा प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। इसलिए विद्यार्थियों को निष्पक्ष एवं सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना कॉ...