बक्सर, अगस्त 27 -- बक्सर। एमवी कॉलेज के पूर्व लैब इंचार्ज कृष्ण बिहारी पांडेय का बुधवार को तड़के निधन हो गया। इनके निधन पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डॉ.कृष्णकांत सिंह की अध्यक्षता में एसके भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसकी जानकारी कॉलेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.अमित मिश्रा ने दी। शोक सभा में प्रो.भरत चौबे, डॉ.सुजीत कुमार, डॉ.भगवान मिश्रा, प्रो.रविरंजन, डॉ.अरविंद सिंह, चिन्मय झा, शैलेन्द्र पाठक, शिवम भारद्वाज, विनायक पाठक, सरिता कुमारी, हरिगोविन्द सिंह, प्रो.डॉ. राकेश त्रिपाठी, नवीन शंकर, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...