बक्सर, सितम्बर 20 -- युवा के लिए ---- निर्णय एमवी कॉलेज क्रीड़ा परिषद की बैठक में लिए गए अहम निर्णय उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचानना व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है फोटो संख्या-23, कैप्सन- शनिवार को एमवी कॉलेज में बैठक करते प्राचार्य प्रो-कृष्णकांत सिंह व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के चरित्रवन स्थित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में एमवी कॉलेज क्रीड़ा परिषद् की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नबंवर माह के प्रथम सप्ताह में विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बालीवॉल, खो-खो, वुशु, 100 मी., 200 मी., 400 मी. रेस, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, कबड्डी, बास्केटबॉल, गोला फेंक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्रा ही होंगे। इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय के खेल विभाग में आवेदन जमा करेंगे। क्रीड़ा परिषद् के अध्यक्ष सह ...