बक्सर, अप्रैल 3 -- युवा के लिए ------ एबीवीपी स्नातक की आंतरिक परीक्षा में मनमानी का आरोप लगाया है शिक्षक चहेते छात्रों को आंतरिक परीक्षा में दें रहे अधिक अंक फोटो संख्या-19, कैप्सन- गुरूवार को एमवी कॉलेज में अखिल विद्यार्थी परिषद के छात्रों से बात करते प्रोफेसर। बक्सर, हमारे संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को एमवी कॉलेज स्थित इतिहास विभाग में तालाबंदी किया। सदस्यों का आरोप है कि शैक्षणिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसका अध्यक्षता अमरेंद्र मिश्रा व संचालन प्रियांशु शुभम ने की। इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि इतिहास विभाग में स्नातक की आंतरिक परीक्षा ली जा रही थी। उसी के जांच क्रम में छात्रों ने बताया कि स्नातक की आंतरिक परीक्षा उसी सत्र के छात्रों ही ले रहे थे। विभाग के शि...