कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- संदीपन घाट के रसूलाबाद कोइलहा स्थित एमवी कॉन्वेंट विद्यालय एवं महाविद्यालय में 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को नेतृत्व का वास्तविक अनुभव प्रदान करने की अनूठी पहल की गई। विद्यालय की होनहार छात्रा अनुष्का पटेल को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या और शगुन केसरवानी को उप-प्रधानाचार्या का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक चतुर्वेदी ने दोनों छात्राओं को विद्यालय की सभी शैक्षिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि ऐसे अवसर छात्राओं में निर्णय क्षमता, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का विकास करते हैं। मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उन्हें भविष्य के सामाजिक एवं प्रशासनिक ...