गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना के सेक्टर-पांच स्थित एमवीएन एथंस सोसाइटी में करीब 19 घंटे से बिजली सप्लाई ठप है। जनरेटर की सुविधा नहीं होने की वजह से इस तपती गर्मी में इस सोसाइटी में रह रहे करीब 900 परिवार परेशान हैं। लोगों ने बिल्डर पर 33केवीए का बिजली ढांचा खड़ा नहीं करने का आरोप लगाया है। हरियाणा सरकार की किफायती आवास नीति के तहत एमवीएन एथंस सोसाइटी विकसित हुई है। आरोप है कि करीब 11 किलोमीटर दूर से 11केवीए का बिजली कनेक्शन इस बिल्डर ने लिया हुआ है। आए दिन इस केबल में फाल्ट आते रहते हैं। इस वजह से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी पंकज का आरोप है कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे बिजली कट लगा था। 19 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेहतर ब...