धनबाद, नवम्बर 19 -- सिंदरी। एमवीआई धनबाद शुभम कुमार ने मंगलवार को सिंदरी के तीन निजी विद्यालयों के स्कूल बसों की जांच की। झारखंड पब्लिक स्कूल की बस का परमिट नहीं मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर 88 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। डीएवी पब्लिक स्कूल की बसों की जांच के दौरान एक बस की फिटनेस फेल था। चार बसों का परमिट नहीं था। डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। लायंस पब्लिक स्कूल के चार वाहनों के कागजातों की जांच की गई। परमिट के अभाव में 45 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के लगभग तीन बसों की जांच की गई और परमिट के अभाव में विद्यालय प्रबंधन पर 62050 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...