मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मड़वन में चेकिंग के दौरान 10 हजार रुपये की अवैध वसूली करने के मामले में एमवीआई के मुंशी सह चालक सूरज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज होगी। जिला परिवहन कार्यालय के अधीक्षक दिवाकर कुमार ने नगर थाने में इस संबंध में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। जिस पर कार्रवाई के लिए करजा थाना भेजा गया है, क्योंकि घटना करजा थाना इलाके में हुई थी। डीटीओ के अधीक्षक दिवाकर कुमार ने पुलिस को बताया है कि समाचार पत्र में 10 हजार रुपये की अवैध वसूली की खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने रिपोर्ट दी है कि मोटर यान निरीक्षक रंजन कुमार गुप्ता के द्वारा बीते शनिवार को मड़वन में वाहन जांच की जा रही थी। चलंत दस्ता के सिपाही मृत्युंजय कुमार, ड्राइवर विक्रम क...