सिमडेगा, मार्च 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन के नेतृत्व में सोमवार को शहरी क्षेत्र के वीर बुधु भगत चौक के समीप चलाया गया। अभियान के दौरान सभी दुपहिया पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही जिनके पास वैद्य चालक अनुज्ञप्ति पत्र नहीं है उनपर भी जुर्माना किया गया। मोटरयान निरीक्षक ने सभी दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की अपील की। मौके पर सड़क सुरक्षा के चंदन कुमार एवं जिला पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...