भभुआ, फरवरी 17 -- जिला परिवहन कार्यालय के गेट के पास काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा युवक सीएम सिक्योरिटी की पहल पर एमवीआई ने अस्पताल ले जाकर कराया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमवीआई की गाड़ी से सोमवार की दोपहर करीब सवा दो बजे जिला परिवहन कार्यालय के मुख्य द्वार के पास युवक की मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का लग गया, जिससे भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव का युवक जोखु कुमार के पैर में गंभीर चोट लग गई और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद एमवीआई को घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय अपने कार्यालय में चले गए। इधर गंभीर रूप से घायल युवक सड़क पर दर्द से तड़प रहा था। मौके पर मौजूद लोगों को यह कहते सुना गया कि ै एमवीआई को मानवता के नाते युवक को इलाज के लिए अस्पताल तो पहुंचा देना चाहिए था। कुछ देर बाद जिला अतिथि गृह की ओर जा ...