कौशाम्बी, मार्च 5 -- संदीपन घाट के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट टेक्नॉलाजी के छात्र का इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन हो गया। इस पर कालेज प्रबंधन ने खुशी जताई है। रजिस्ट्रार समर अब्बास ने बताया कि जनपद गाजीपुर के अमहेता गांव निवासी राहुल कुमार राव का भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक पद पर चयन हो गया है। राहुल कुमार के पिता किसान हैं। राहुल कुमार राव ने 2021-24 में मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट टेक्नॉलाजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री हासिल की थी। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उन्होंने प्रयागराज में ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके पहले राहुल का चयन सेल कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ था। कालेज के संस्थापक बारा विधायक वाचस्पति ने कहा कि छात्र लक्ष्...