भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (एमलिस) सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24) और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस) सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24) का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। दोनों ही परीक्षाएं एक पाली में दिन के 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा का केंद्र पीजी अंग्रेजी विभाग को बनाया गया है। वहां की हेड ही केंद्राधीक्षक की भूमिका में होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। एमलिस सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24) तिथि : पेपर दो मई : एम-101 पांच मई : एम-102 आठ मई : एम-103 13 मई : एम-104 बीलिस सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24) तिथि : पेपर तीन मई : बी-101 सात मई : बी-102 10 मई : बी-103 14 मई : बी-104

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...