नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म 'एमरजेंसी' के रिलीज के बाद नए प्रोजेक्ट में लग गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। खास बात यह है कि इस फिल्म में कंगना अपने तनु वेड्स मनु को-स्टार एक्टर आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं दिखेंगी। दोनों पहले दो सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सिने जगत में यह जोड़ी पहले ही मशहूर है। ऐसे में कंगना और आर माधवन को साथ देखना मजेदार होने वाला है। कंगना ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें एक क्लैपरबोर्ड दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही कंगना ने लिखा, 'फिल्म सेट पर होना सबसे ज्यादा सुखद है।' यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे डायरेक्ट किया है विजय ने और प्रोड्...