लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- जिला अस्पताल के डॉ. सौरभ शुक्ला शुक्रवार को इमरजेंसी के बाहर जमीन पर धरने पर बैठ गए। पूछने पर उन्होंने सीएमएस पर कई आरोप लगाए। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। उधर सीएमएस ने आरोपों को निराधार बताया है। जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में तैनात डॉ. सौरभ शुक्ला फिर एक बार चर्चा में आ गए। शुक्रवार को उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमीन पर बैठक सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं। डॉक्टर शुक्ला ने आरोप लगाया कि सीएमएस भेदभाव पूर्ण कार्य करते हैं। जो उनकी बात नहीं मानता, वह उससे नाराज रहते हैं। इमरजेंसी, ओटी या सीएमएस आवास जाकर देख लिया जाए। पहले झोलाछापों पर केस कर रहे थे। अब गरीब मरीजों को वह तंग कर रहे हैं। इस संबंध में सीएमएस डॉ. आरके कोली ने बताया है कि डॉ. शुक्ला के आचरण और कार्यशैली को लेकर तमाम मरीजों और ...