गया, सितम्बर 1 -- मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड सत्र 2025-27 (प्रथम वर्ष) के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। विभाग के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात कुमार ढल व मंच संचालन डॉ रश्मि सिन्हा ने किया। प्रो. ढल ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों और अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए बीएड पाठ्यक्रम के महत्व और उसकी संरचना पर प्रकाश डाला। उन्होंने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रथम और द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी साझा की। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. सुशील कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से समाज निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया और उनके उज्ज्वल भवि...