गया, जून 17 -- मगध विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एसपी शाही ने कोलकाता में तैनात चीन के काउंसल जनरल मिस्टर शू वेई से मंगलवार को पटना में मुलाकात की। इस क्रम में दोनों प्रतिनिधियों ने कौशल-आधारित शिक्षा को द्विपक्षीय सहयोग का आधार बनाकर एशिया और विश्व के सतत विकास में योगदान देने की संभावनाओं पर विचार किया। कुलपति प्रो. शाही ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और विशाल जनसंख्या वाले देश हैं। जिनके पास नवाचार और मानव संसाधन की अत्यधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल विकास को प्राथमिकता देती है, जबकि चीन इस क्षेत्र में पहले से उल्लेखनीय प्रगति कर चुका है। ऐसे में दोनों देशों का साझा मंच शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। काउंसल जनरल मिस्टर शू वेई ने प्रो. शाही के विचारों से ...