गया, दिसम्बर 21 -- मगध विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता मामले ने तूल पकड़ लिया है। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार की रात 5 लाख 25 हजार 600 रुपये की अवैध निकासी के आरोप में दो कर्मचारियों के खिलाफ मगध विश्वविद्यालय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में वित्त परामर्शी कार्यालय के दैनिक दर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शुभम कुमार और वार्षिक लेखा शाखा के सहायक रत्नासागर पांडे को आरोपित बनाया गया है। यह मामला विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह द्वारा कराए गए वार्षिक अंकेक्षण के दौरान उजागर हुआ है। जांच में पाया गया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मगध विश्वविद्यालय शाखा में स्थित खाता संख्या 1400908237 से कुल सात चेकों के माध्यम से यह राशि निकाली गई। वर्ष 2015 में निर्गत चेकबुक के चेक संख्या...