गया, अगस्त 12 -- मगध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सेमिनार हॉल में आयोजित होने वाला बिहार संवाद कार्यक्रम अचानक तकनीकी खराबी के कारण स्थगित कर दिया गया। मुख्य वक्ता एसआईएस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा तथा कुलपति प्रो. एसपी शाही सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और और विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। निर्धारित समय पर कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले बिजली आपूर्ति में आई तकनीकी समस्या के कारण कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना पड़ा। इसके बाद कुलपति प्रो. एसपी शाही ने मुख्य अतिथि ऋतुराज सिन्हा को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि बिहार संवाद कार्यक्रम को शी...