अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में चार दिवसीय स्पोर्ट्स कोलोसियम एवं अथर्वा 2025 सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रफीउद्दीन, मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनना आवश्यक है। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह का उदाहरण देते हुए हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। स्पोर्ट्स कोलोसियम के तहत क्रिकेट, बैडमिंटन, दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, खो-खो और योग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की ज...