गया, जुलाई 16 -- बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर बुधवार को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष शिक्षाकर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और नवादा जिलों के सैकड़ों शिक्षाकर्मी इसमें शामिल हुए। धरना को पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने संबोधित किया और विश्वविद्यालय प्रशासन पर संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि जब तक संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों को नियमित वेतन और पेंशन नहीं दिया जाएगा, तब तक उच्च शिक्षा में सुधार संभव नहीं है। धरना का नेतृत्व फैक्टनेब के राज्य अध्यक्ष डॉ....