गया, मई 25 -- मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने रविवार को तिरखा गांव में छापेमारी कर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने तिरखा गांव निवासी कपिल मांझी के ठिकाने पर छापेमारी की। जहां बिक्री के लिए छुपा कर गैलन में रखा हुआ 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। एमयू के थानेदार रणविजय सिंह ने बताया कि शराब के साथ धंधेबाज कपिल मांझी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...