गया, मई 26 -- मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नालंदा जिले के खुदागंज थाना इलाके के पशुरई गांव का रहने वाला अनिल कुमार है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर फरार आरोपी को उसके ठिकाने दबोचा। जमीन के नाम पैसा लेकर पीड़ित को आरोपी ने न तो जमीन उपलब्ध कराया और न ही पैसा लौटाया। जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिससे बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...