गया, जुलाई 11 -- मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर सीबीसीएस कोर्स सेमेस्टर फोर 2022-24 पेपर ईसी पेपर वन की जो परीक्षा 16 जुलाई को होने वाली थी। अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 19 जुलाई को पूर्व निर्धारित समय और पाली में आयोजित होगी। शेष परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित तिथि व समय के अनुसार आयोजित होगी। एमयू परीक्षा शाखा ने शुक्रवार को अधुसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। पीजी सेमेस्टर वन के लिए परीक्षा प्रपत्र जमा करने की तिथि जारी मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी गई है। शुक्रवार को एमयू परीक्षा शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है। बिना बिलंब शुल्क के 17 जुलाई से 22 जुलाई तक तथा 23 जुलाई से 27 जुलाई तक बिलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र जमा लिया जाएगा। वह...