गया, जून 9 -- मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी कोर्स वर्क-2021 की परीक्षा की तिथि में सोमवार को बदलाव किया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 15 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 22 जून 2025 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र, समय और पाली में आयोजित की जाएगी। एमयू के परीक्षा नियंत्रक द्वारा इसकी आधिकारिक सूचना में स्पष्ट किया गया है कि सभी संबंधित केंद्राधीक्षक एवं परीक्षार्थी नई तिथि के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करें। एमयू प्रशासन द्वारा सभी संबंधित को इसकी सूचना दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...