गया, अगस्त 12 -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस खबर से मगध प्रमंडल और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। मोदी की सभा में लगभग ढाई से तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा ने बताया कि सभा के लिए विश्वविद्यालय परिसर में 1500 फीट लंबा और 800 फीट चौड़ा जर्मन पंडाल लगाया जाएगा। इसके साथ ही आसपास सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल भी सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गया जी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें भगवान विष्णु पद मंदिर कॉरिडोर, बोधगया महाबोधि मंदिर कॉरिडोर, डोभी औद्योगिक कॉरिडोर और गया एयरपोर्ट का स्तरीकरण शामिल हैं। इसके अलावा, कई बड...