गया, नवम्बर 8 -- विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ (एनईपी), स्वीप कोषांग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर स्थित गोलंबर के पास से हुई। जिसका शुभारंभ स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ (आईसीडीएस) डॉ. रश्मि वर्मा, डीपीएम जयवंती सिन्हा, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक आरती कुमारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने "पहले मतदान, फिर जलपान" और "अपनी सरकार चुनेगा बिहार" जैसे नारों के साथ रैली निकाली। लोकतंत्र के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने रंगोली, शपथ ग्रहण और गीतों के मा...