अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय ने शोध और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की जर्नल में विश्वविद्यालय के दो आविष्कार ब्लॉकचेन आधारित सुरक्षित लाइब्रेरी सिस्टम और तथा स्मार्ट लाइब्रेरी रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम को स्थान मिला है। स्मार्ट लाइब्रेरी रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पेटेंट लाइब्रेरी संचालन को एज एनालिटिक्स, सॉफ्टवेयर-डिफाइंड नेटवर्किंग और नेविगेशन जैसी आधुनिक तकनीकों से एकीकृत करता है। इस प्रणाली से लाइब्रेरी प्रबंधन अधिक स्मार्ट, तेज, सुगम और उपयोगकर्ता-हितैषी बन जाता है। इस आविष्कार के शोधकर्ता प्रो. अशोक उपाध्याय, प्रो. राजेश उपाध्याय, डा. लव कुमार, डा. ज्योति गुप्ता और डा. मुनव्वर इकबाल हैं। वहीं ब्लॉकचेन सक्षम सुरक्षित एवं गोपनीय ला...