गया, मई 24 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को सत्र 2024-2026 के नव नामांकित छात्रों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार केशरी ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. केशरी के साथ प्रो. एसएनपी दीन, प्रो सुनील कुमार सिंह व प्रो विजय बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विभागाध्यक्ष प्रो केशरी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण, खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी तथा नई शिक्षा नीति के मूल तत्वों से अवगत कराया। प्रो. एसएनपी दीन ने छात्रों को विभागीय पुस्तकालय के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें अकादमिक संसाधनों का समुचित लाभ उठ...