गया, मई 3 -- मगध विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को पूर्व शोधार्थी रजनीश कुमार की असामयिक मृत्यु पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. एसपी शाही, प्रतिकुलपति प्रो. बीआरके सिन्हा, कुलसचिव प्रो. बीपिन कुमार, कुलानुशासक प्रो. उपेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत छात्र की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति समेत यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। वृक्ष को जीवन का प्रतीक मानते हुए यह संकल्प लिया गया कि रजनीश कुमार की स्मृति और उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। कुलपति ने दिवंगत रजनीश के शोकाकुल परिवार को यूनिवर्सिटी की ...