गया, दिसम्बर 17 -- मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक यूजी सीबीसीएस कोर्स प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेजर कोर्स (एमजेसी-1) एवं माइनर कोर्स (एमआईसी-1) की परीक्षाएं जो 18 व 19 दिसंबर को आयोजित होनी थी। अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है। अब ये परीक्षाएं क्रमशः 26 एवं 27 दिसंबर को अपने पूर्व निर्धारित समय एवं पाली में आयोजित होंगी। वहीं एमडीसी, एमआईएल, एसईसी और वीएसी की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी। विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित छात्रों व कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...