गया, अगस्त 2 -- मगध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, शोध और संवाद गतिविधियों को जनसंपर्क से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को मासिक न्यूज़लेटर का विधिवत विमोचन किया गया। कुलपति प्रो. एस.पी. शाही ने अपने कक्ष में न्यूज़लेटर का लोकार्पण करते हुए इसे विश्वविद्यालय की रचनात्मक ऊर्जा, नवाचार और संवाद की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रकाशन शैक्षणिक गतिविधियों का दर्पण होगा और विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों की उपलब्धियों को साझा करने का प्रभावी मंच भी बनेगा। कुलपति ने इसे विश्वविद्यालय की बौद्धिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। अन्य वक्ताओं ने न्यूज़लेटर की प्रस्तुति, सामग्री और उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे विश्वविद्यालय की समृद्ध बौद्धिक परंपरा का संवाहक कहा। यह मासिक प्रकाशन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक,...