हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्री श्याम युवा मित्र मंडल की ओर से आयोजित तृतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर शुक्रवार को एमबी ग्राउंड में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। आयोजक मंडल के अध्यक्ष अंकित पाल और मीडिया प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व शनिवार सुबह 6 बजे लटूरिया आश्रम मंदिर से खाटू श्याम मंदिर, मुखानी तक निशान यात्रा निकाली जाएगी। शाम 7 बजे से भजन संध्या शुरू होगी। जिसमें प्रसिद्ध खाटू श्याम भक्त कन्हैया मित्तल, परविंदर पलक और विवेक शर्मा अपनी भक्ति से सजी प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे। बाबा श्याम के दरबार में भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय रहेगा। वार्ता में संजीव कश्यप, सोनू बेलवाल, हर्षित पाल, कमल पाल, रामू गुप्ता, राहुल भट्ट, पिंकु गुप्ता, राजू प्रजापति और अनिल पाल भी उपस्थित रहे। ...